कूलविंक्स होगा आईपीएल में सनराइजर्स का प्रायोजक

  • Follow Newsd Hindi On  

हैदराबाद, 16 मार्च (आईएएनएस)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने कई प्रसिद्ध नामों को अपना मुख्य प्रायोजक बनाया है। हैदराबाद की टीम ने पिछले साल टूर्नामेंट में फाइनल तक का सफर तय किया था।

कूलविंक्स डॉट कॉम, रेड एफएम, रूपा, एस्ट्रल एडिसीवस, ग्राडो, नेरोलैक और जीयो सनराइजर्स के मुख्य प्रायोजक हैं और इनका लोगो टीम की जर्सी और मैच किट पर लगाया जाएगा। अन्य प्रायोजक में डबल हॉर्स और कार टू ड्राइव शामिल हैं। टायका, यूबी और कोक फ्रेंचाइज पार्टनर्स हैं।


हैदराबाद के सीईओ के शानूमुंघम ने कहा, “आईपीएल के 12वें संस्करण के लिए हमारी टीम ऐसे शानदार साथियों से जुड़कर बहुत खुश हैं। हर सीजन की तरह, हम मैदान पर शानदार प्रदर्शन करन के लिए तैयार हैं और प्रायोजकों का समर्थन हमें खिताब जीतने के लिए हमेशा प्रेरित करता है। अपने प्रायोजकों के साथ हम एक बार फिर इतिहास रचने के लिए तत्पर हैं।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)