कुमारस्वामी ने ममता के प्रदर्शन का समर्थन किया

  • Follow Newsd Hindi On  

 बेंगलुरू, 4 फरवरी (आईएएनएस)| कर्नाटक के मुख्यमंत्री व जनता दल-सेकुलर (जद-एस) नेता एच.डी. कुमारस्वामी ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का सोमवार को समर्थन किया।

 कुमारस्वामी ने ट्वीट किया, “पश्चिम बंगाल में जो हुआ, वह हमारे संविधान द्वारा प्रदत्त राज्य के संघीय अधिकारों पर हमला है। हम पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के साथ हैं।”


सीबीआई द्वारा चिटफंड घपले के संबंध में कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार से पूछताछ करने के प्रयास के विरोध में ममता रविवार से सीबीआई के विरोध में प्रदर्शन कर रही हैं।

जद-एस प्रमुख एच.डी. देवगौड़ा ने सीबीआई के तरीके को असंवैधानिक बताया और आरोप लगाया कि ऐसी परिस्थितियां आपातकाल (1975-77) में थीं।

देवगौड़ा ने ट्वीट किया, “पश्चिम बंगाल में पुलिस आयुक्त को गिरफ्तार करने के लिए सीबीआई के पहुंचने और उसके बाद की घटनाओं की जानकारी मिलने पर मैं स्तब्ध रह गया। देश ऐसी असंवैधानिक कार्रवाइयों का आपातकाल में भी सामना कर चुका है।”


उन्होंने कहा, “पश्चिम बंगाल में आपातकाल जैसी परिस्थितियां हो गई हैं।”

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)