कुपवाड़ा के जंगलों में आंतकवादियों, सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़

  • Follow Newsd Hindi On  

श्रीनगर, 16 मई (आईएएनएस)| जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के जंगलों में गुरुवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।

पुलिस ने कहा कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस के एक विशेष अभियान दल (एसओजी) ने कांडी जंगल के क्षेत्र को घेर लिया।


एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “जैसे ही छिपे हुए आतंकवादियों के चारों ओर घेराबंदी कड़ी की गई, उन्होंने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई जो अभी भी जारी है।”

इससे पहले पुलवामा में हुई मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गए और सेना का एक जवान शहीद हो गया। इसके अलावा एक नागरिक की भी मौत हो गई।

मारे गए आतंकवादियों में जेईएम का एक शीर्ष कमांडर भी शामिल था जिसकी पहचान खालिद भाई के रूप में की गई थी।


पुलिस ने कहा कि वह एक पाकिस्तानी था जो साल 2017 में लेथपोरा सीआरपीएफ शिविर में हुए आतंकी हमले का मास्टरमांइड था। उस हमले में सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद हो गए थे।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)