कुश्ती : नेशनल ग्रीको रोमन में सर्विसेस के पहलवानों का दबदबा

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 21 फरवरी (आईएएनएस)। सर्विसेस के पहलवानों ने जालंधर में जारी नेशनल ग्रीको रोमन चैंपियनशिप में अपना दबदबा कायम रखते हुए 190 अंकों के साथ पदक तालिका में पहला स्थान स्थान हासिल किया। रेलवे ने 170 अंकों के साथ दूसरा और पंजाब 111 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहा।

रविवार को 97 किग्रा के सेमीफाइनल में रेलवे के रवि ने ओलंपियन और स्थानीय दावेदार हरदीप सिंह को हराकर फाइनल में प्रवेश किया, जहां उन्हें सर्विसेस के दीपांशु से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा।


दीपांशु को स्वर्ण और हरदीप को कांस्य पदक मिला। नरेंद्र चीमा को भी कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

77 किग्रा में पंजाब के गुरप्रीत सिंह को स्वर्ण, सर्विसेसे के मोहम्मद रफीक को रजत पदक और रेलवे के साजन व सर्विसेस के मनजीत को कांस्य पदक मिला।

87 किग्रा में वर्ग में रेलवे के सुनील को स्वर्ण पदक, पंजाब के प्रभपाल को रजत पदक और रेलवे के अमित व सर्विसेस के रविन्दर खत्री को कांस्य पदक मिला।


प्रत्येक भार वर्ग में शीर्ष चार पहलवान अप्रैल में एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर के लिए राष्ट्रीय तैयारी शिविर में भाग लेंगे। कैम्प का आयोजन अगले सप्ताह से सोनीपत के भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) सेंटर में किया जाएगा।

–आईएएनएस

ईजेडए-जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)