कुवैत के प्रधानमंत्री के मिस्र दौरे से संबंध मजबूत होंगे : अधिकारी

  • Follow Newsd Hindi On  

कुवैत सिटी, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)| कुवैत के उप विदेश मंत्री खालिद अल-जरल्ला का कहना है कि प्रधानमंत्री शेख जबेर अल-मुबारक अल-हमद अल-सबह के आगामी मिस्र दौरे से द्विपक्षीय संबंध और मजबूत होंगे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, रविवार से शुरू हो रही प्रधानमंत्री की दो दिवसीय यात्रा से दोनों देशों के करीबी संबंधों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा। इससे पहले मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल-फतेह अल-सीसी ने अगस्त में कुवैत का दौरा किया था।

उन्होंने कहा कि मध्य पूर्व क्षेत्र में मौजूदा संकट को देखते हुए इस दौरे की महत्ता और बढ़ जाती है। इस समय दोनों देशों के बीच विचार-विमर्श और सहयोग की सबसे ज्यादा जरूरत है।


अल-जरल्ला ने दौरे के आर्थिक पहलुओं पर भी जोर दिया।

कुवैत की समाचार एजेंसी के अनुसार, इस दौरे पर कुवैत के प्रधानमंत्री मिस्र के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे और कई समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)