क्वींसलैंड में आग की 8 घटनाओं में किशोरों के हाथ : पुलिस

  • Follow Newsd Hindi On  

सिडनी, 11 सितम्बर (आईएएनएस)| पुलिस ने बुधवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया के दो पूर्वी राज्यों में हुई आगजनी की कई घटनाओं में से आठ में आग लगाने के पीछे किशोर शामिल रहे। पुलिस ने दावा किया है क्वींसलैंड में बीते कई दिनों में जानबूझकर 10 जगहों पर लगाई गई आग में से आठ मामले को सुलझा लिया गया है।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, राज्य पुलिस आयुक्त कैटरीना कैरल ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “आग के 10 मामलों में से आठ को हल किया गया है और उन आठ में किशोर शामिल थे।”


कैरल ने कहा, “कुछ को चेतावनी दी गई है, अन्य से यूथ कांफ्रेंसिग के जरिए निपटा गया है और अन्य को प्रस्तुत होने का नोटिस दिया गया है और इसके साथ गिरफ्तारी भी की गई है।”

उन्होंने कहा, “कुछ मामलों में छोटे बच्चों ने मस्ती के लिए आग लगा दी और आग फैली और स्पष्ट तौर पर इसने असर डाला, कुछ तरीकों में इसने बुरी तरह राज्य के कुछ भागों को प्रभावित किया।”

उन्होंने कहा कि अन्य मामलों में बच्चों ने मिलकर व उद्देश्य के साथ आग लगाई और अन्य मामलों से स्पष्ट तौर पर आगजनी में अपराधी शामिल थे।


पूर्वी क्वींसलैंड में मौजूदा समय में 73 स्थानों पर आग लगी हुई है, जो क्षेत्र में लंबे समय से सूखे की वजह से बढ़ रही है।

हालांकि, क्वींसलैंड के कार्यवाहक प्रधानमंत्री जैकी ट्राड ने संवाददाताओं से बुधवार को कहा कि इनसे (आग) तत्काल कोई खतरा नहीं है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)