लाहौर में प्रतिबंध के बावजूद पतंग उड़ाने पर 13 गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  

लाहौर, 5 फरवरी (आईएएनएस)| पाकिस्तान सरकार के पतंग उड़ाने पर प्रतिबंध सम्बंधी कानून को तोड़ने के लिए लाहौर में 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पतंग के धागे में फंस कर दो लोगों के घायल हो जाने के बाद पुलिस ने सोमवार को शहर में कार्रवाई शुरू की।

स्थानीय रूप से बसंत नाम से प्रसिद्ध प्रसिद्ध पतंग महोत्सव हर साल फरवरी में वसंत ऋतु की शुरुआत होने पर मनाया जाता था लेकिन पतंग के धागों में कांच या धातु का मिश्रण आने से कई लोगों की मौत हो जाने के बाद 2007 में सरकार ने इस पर प्रतिबंध लगा दिया।


पुलिस ने कहा कि जब किसी नीचे उड़ रही पतंग का धागा किसी व्यक्ति के गले में लगता है तो वह एक धारदार चाकू जितना खतरनाक होकर गला काट देता है।

वर्तमान सरकार ने इससे पहले यह प्रतिबंध हटाने की घोषणा की थी लेकिन अधिकारियों ने प्रतिबंध लगे रहना ही लोगों के हित में है।

सरकार ने कहा कि भविष्य में यह पर्व शांतिपूर्वक मनाने के लिए सरकार कदम उठाएगी, लेकिन यह इस वर्ष नहीं मनाया जाएगा।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)