लापता सऊदी पत्रकार को लेकर कतर चिंतित

  • Follow Newsd Hindi On  

दोहा, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)| कतर प्रेस सेंटर (क्यूपीसी) ने सऊदी अरब के एक पत्रकार जमाल खाशोगी के लापता होने को लेकर गहरी चिंता जाहिर की है। खशोगी इस्तांबुल स्थित सऊदी वाणिज्य दूतावास में प्रवेश करने के बाद गायब हो गए हैं।

सरकारी कतर न्यूज एजेंसी (क्यूएनए) ने रविवार को कहा कि क्यूपीसी ने खाशोगी के रहस्यमय तरीके से लापता होने से संबंधित घटनाक्रमों पर पहले ही दिन से गहरी चिंता के साथ नजर बनाए हुए है।


समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, क्यूपीसी ने एक बयान में कहा है कि क्यूपीसी ने मानवाधिकार संगठनों से भी आग्रह किया है कि वे खाशोगी के लापता होने की घटना पर आवश्यक और कड़े कदम उठाएं, और साथ ही जांच एजेंसियों से आग्रह किया है कि घटना की पारदर्शिता के साथ जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

बयान में इस बात की भी पुष्टि की गई है कि क्यूपीसी ने पत्रकारों पर किसी भी तरह के हमले और प्रतिबंधों का विरोध किया है।

उल्लेखनीय है कि खाशोगी इस्तांबुल स्थित सऊदी वाणिज्यदूतावास में प्रवेश करने के बाद दो अक्टूबर से लापता हैं और माना जा रहा है कि उनकी हत्या की जा चुकी है। सऊदी अरब ने इन आरोपों को निराधार बताया है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)