लैम्पार्ड के मार्गदर्शन में चेल्सी को मिली पहली हार

  • Follow Newsd Hindi On  

योकोहोमा (जापान), 20 जुलाई (आईएएनएस)| इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब चेल्सी को प्री-सीजन टूर पर यहां जापान के क्लब कावासकी फ्रोंटाले के खिलाफ एक करीबी मुकाबले में 1-0 से हार झेलनी पड़ी। बीबीसी के अनुसार, नए मुख्य कोच फ्रेंक लैम्पार्ड के मार्गदर्शन में चेल्सी की यह पहली हार है। क्लब के पूर्व खिलाड़ी लैम्पार्ड ने मॉरिजियो सारी के जाने के बाद अपना पद संभाला था।

इस मैच में अमेरिका के क्रिस्टियन पुलिसिच ने भी इंग्लिश क्लब के लिए अपना डेब्यू किया। उन्हें विंटर ट्रांसफर विंडो में चेल्सी ने जर्मन क्लब बोरुशिया डॉर्टमंड से खरीदा था।


जापानी क्लब के खिलाफ पहले हाफ में चेल्सी ने दमदार प्रदर्शन किया और गेंद पर अधिक समय तक नियंत्रण रखते हुए गोल की ओर कई अटैक किए।

हालांकि, चेल्सी के फारवर्ड खिलाड़ियों को गोल करने में सफलता नहीं मिली। दूसरे हाफ में कावासकी ने बेहतर प्रदर्शन किया और एक गोल करने में कामयाब रही।

चेल्सी ने अब तक तीन प्री-सीजन मैचों में से केवल एक में जीत दर्ज की है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)