लैंगर की हेडमास्टर-जैसी कोचिंग शैली से आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी दुखी : रिपोर्ट

  • Follow Newsd Hindi On  

सिडनी, 30 जनवरी (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कई सारे खिलाड़ी मुख्य कोच जस्टिन लैंगर की हेडमास्टर जैसी कोचिंग शैली से परेशान हैं। खिलाड़ियों ने आरोप लगाया है कि वे गेंदबाजों को आंकड़े और निर्देश देते हैं कि उन्हें कहां गेंदबाजी करनी है।

सिडनी मॉर्निग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, कई महीनों से बायो-बबल में रह रहे खिलाड़ियों को लैंगर की कोचिंग शैली पसंद नहीं आ रही है, क्योंकि खिलाड़ी लैंगर के स्वभाव और उनके मूड में बार-बार हो रहे बदलाव से परेशान हो चुके हैं।


रिपोर्ट में कहा गया है, वे गेंदबाजों को आंकड़े और निर्देश थमा दिए कि उन्हें कहां गेंदबाजी करनी है। उन्होंने ब्रिस्बेन में भारत के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्ट में भी ऐसा ही किया था।

आगे कहा गया है, ड्रेसिंग रूम के सूत्रों ने कहा कि इतने महीनों से बायो बबल में रह रहे खिलाड़ियों को लैंगर की कोचिंग शैली पसंद नहीं आ रही। वे छोटी छोटी चीजें पकड़ने के उनके स्वभाव और मूड में पल पल बदलाव से तंग आ चुके हैं।

हालांकि, लैंगर ने आरोपों से सिरे से नकार दिया है और जोर देकर कहा है कि वह कभी भी गेंदबाजों की बैठकों में नहीं जाते हैं।


अख्बार ने लैंगर के हवाले से कहा, मैं कभी भी गेंदबाजों के आंकड़ों के बारे में बात नहीं करता। यहां तक कि मैं कभी भी गेंदबाजों की किसी भी बैठक में नहीं जाता। यही कारण है कि गेंदबाजों का कोच है।

–आईएएनएस

ईजेडए/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)