उत्तर प्रदेश : ईवीएम की रखवाली करने पहुंचे गठबंधन समर्थक, पुलिस ने किया लाठी चार्ज

  • Follow Newsd Hindi On  

लोकसभा चुनाव 2019 और विवाद साथ-साथ चलते रहे लेकिन अब जब चुनाव खत्म हो गए हैं फिर भी विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहे। हर दिन नई खबरें सुनने को मिल रही हैं। हाल ही में चंदौली व गाजीपुर में ईवीएम बदलने की आशंका पर बलिया मोड़ स्थित नवीन कृषि मंडी में रखी गई लोकसभा चुनाव की ईवीएम की रखवाली करने पहुंचे बसपा प्रत्याशी अतुल राय के समर्थकों पर पुलिस ने रात लाठी चार्ज किया। इस दौरान सड़क पर अफरा तफरी मच गई। मौके पर डीएम व एसपी दल बल के साथ मौके पर जमें रहे। डीएम का कहना है कि जानबुझकर लोगों ने मंडी को घेरने का प्रयास किया है।

क्या है पूरा मामला

खबरों के मुताबिक, बसपा अध्यक्ष राजीव कुमार राजू व सपा के कार्यकर्ता ईवीएम को बदले जाने की आशंका को लेकर मंडी के मुख्य गेट पर रात साढ़े 11 बजे जमा हो गये। मौके पर बढ़ती भीड़ को लेकर जानकारी होने पर अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र श्रीवास्तव दलबल के साथ आ गये। ईवीएम को लेकर इनके बीच नोंकझोक होने लगी इतने में ही पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।


घंटों अफरा तफरी का माहौल बना रहा। पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों को सड़क पर खदेड़ कर पिटाई शुरू कर दी। मौके पर अफरा तफरी मच गई । समर्थक अपने वाहन छोड़कर भागे। पुलिस ने काफी संख्या में मंडी को अपने कब्जे में बाहर से ले लिया। ऊधर बलिया मोड़ समेत आस पास के स्थाऩों पर पुलिस की मुस्तैदी कर दी गई। नेताओं का कहना था कि ईवीएम बदलने की गड़बड़ी की आशंका पर वह आये थे। पुलिस ने जानबुझकर उन पर लाठीचार्ज किया है।

जिलाधिकारी ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी का कहना है की ईवीएम को देखने के लिये बसपा प्रत्याशी के दो समर्थक अंदर रखे गये हैं। बावजूद इन लोगों ने जानबूझकर माहौल खराब किये जाने को लेकर कृषि मंडी को घेरने का प्रयास किया। ऐसे में बल प्रयोग कर उन्हें हटाया गया है। मौके पर अभी भी डीएम व एसपी जमें हैं । इन रास्ते से गुजरने वाले वाहनों पर भी रोक लगा दी गई है।

गौरतलब है कि इस घटना को लेकर पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में ले लिया है। इनके वाहन भी जब्त कर लिये गये हैं। इन पर पुलिस सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने की भी कार्रवाई करेगी।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)