लेवर कप बना आधिकारिक एटीपी टूर्नामेंट

  • Follow Newsd Hindi On  

लंदन, 24 मई (आईएएनएस)| लेवर कप, टेनिस पेशेवर संघ (एटीपी) का आधिकारिक टूर्नामेंट बन गया है। एटीपी ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की।

इस वार्षिक पुरुष टीम टूर्नामेंट में यूरोप और शेष विश्व की टीमें खेलती हैं।


स्विट्जरलैंड के स्टार खिलाड़ी रोजर फेडरर इस टूर्नामेंट की शुरुआत से ही इससे जुड़े हैं। पूर्व नंबर-1 ने इस नई घोषणा पर कहा, “मैं अपने करियर के अंत के करीब हूं, ऐसे में मुझे यह जानकर बेहद अच्छा लगा कि लेवर कप अब टूर का हिस्सा होगा। यह साझेदारी इस बात का बेहतरीन उदाहरण है कि टेनिस परिवार किस तरह एक साथ आकर खेल को आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है।”

इस साल लेवर कप का तीसरा संस्करण खेला जाएगा। यह संस्करण इस साल जेनेवा में 20 से 22 सितंबर तक खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में रैकिंग मौजूद नहीं होगी, लेकिन एटीपी का साथ मिलने का मतलब है कि इस टूर्नामेंट को संघ का समर्थन प्राप्त होगा जिससे आयोजन में मदद मिलेगी।

एटीपी के कार्यकारी चेयरमैन और अध्यक्ष क्रिस केरमोडे ने कहा, “लेवर कप ने बहुत कम समय में अच्छी पहचान हासिल कर ली है। इस टूर्नामेंट में नए प्रशंसकों तक पहुंचने की ताकत है। एटीपी में हम सभी इसे अपने कैलेंडर में शामिल करने को लेकर काफी उत्साहित हैं।”


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)