इन धमाकेदार फीचर्स के साथ अगले महीने लॉन्च होगा LG का 5G स्मार्टफोन

  • Follow Newsd Hindi On  
LG 5G Smartphone Launch Date

LG 5G Smartphone: दिग्गज मोबाइल निर्माता कंपनी LG इलेक्ट्रॉनिक्स ने घोषणा की है कि वह आगामी 24 फरवरी को बार्सिलोना में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (एमडब्ल्यूसी) के दौरान अपना 5G स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। लॉन्च के बाद एलजी का यह 5G फोन 25 से 28 फरवरी के बीच मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2019) के दौरान भी शोकेस किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें क्वॉलकम(Qualcomm) का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह 45 पर्सेंट बेहतर परफॉर्मेंस देगा। इस फोन में 4,000mAh की बैटरी होगी जो कि फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ पेश की जा सकती है।

कंपनी के प्रेजिडेंट ने बताया कि LG उन तीन मैन्युफैक्चर्स में से एक है जो सबसे पहले 5G फोन लाने की रेस में हैं। इसके साथ ही कंपनी ने उन सभी अटकलों को भी खारिज किया जिसमें कहा जा रहा था कि LG G8 ही कंपनी का पहला 5G फोन होगा।


भारत में 4 जी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल बहुत तेजी से हो रहा है, तो वहीं चिपसेट मैन्युफैक्चर करने वाली सबसे बड़ी कंपनियों में से एक क्वालकॉम भी अपने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन एक्स50 5जी एनआर मॉडेम की घोषणा पहले ही कर चुकी है। उसके बाद कई और मोबाइल कंपनियां क्वालकॉम के साथ इस टेक्नॉलजी पर लगातार काम भी कर रही हैं।

आइए आपको बताते हैं कि वे कौन-कौन सी कंपनियां हैं जो 2019 में 5 जी स्मार्टफोन्स लेकर आ सकती हैं |

  1. Xiaomi ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन के बाजार में शाओमी की गिनती सबसे टॉप ब्रांड्स में की जाती है। शाओमी के ज्यादातर स्मार्टफोन्स में क्वालकॉम के ही चिपसेट लगे होते हैं। ऐसे में इस बात के चांस सबसे ज्यादा हैं कि शाओमी मार्केट में पहला 5जी स्मार्टफोन लेकर आए।
  2. अपने बेहतरीन कैमरा क्वॉलिटी के लिए मशहूर स्मार्टफोन्स निर्माता कंपनी ओप्पो भी 2019 में 5जी स्मार्टफोन लेकर आ सकती है। ओप्पो के टॉप स्मार्टफोन्स में भी क्वालकॉम के चिपसेट लगे होते हैं।
  3. स्मार्टफोन्स के मार्केट में अपने जेनफोन मैक्स के मॉडल्स से तहलका मचाने वाली आसुस भी 2019 में 5जी स्मार्टफोन्स ला सकती है। आसुस क्वालकॉम के साथ इस टेक्नॉलजी पर काम कर रही है।
  4. दुनिया के टॉप ब्रांड्स की लिस्ट में शामिल वीवो ने भी 2019 में 5जी स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह कमर कस ली है। इसके लिए वह क्वालकॉम के साथ इस टेक्नॉलजी पर काम भी कर रही है।
  5. अपने शानदार कैमरा क्वालिटी के स्मार्टफोन्स बनाने के लिए मशहूर जापानी कंपनी सोनी भी 2019 में भारत में 5जी स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है।
  6. अपने डिजायर सीरीज से स्मार्टफोन मार्केट में अपना दमदार स्थान बनाने वाली ताइवानी कंपनी एचीटीसी भी 5जी स्मार्टफोन की दौड़ में शामिल है। खबर है कि एचीटीसी भी 2019 में 5जी स्मार्टफोन ला सकती है।
  7. सबसे पुराने मोबाइल फोन्स निर्माताओं में से एक नोकिया 2019 में 5जी स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। ग्राहकों के बीच नोकिया की विश्वसनीयता आज भी कायम है। एचएमडी ग्लोबल नोकिया ब्रांड के मोबाइल फोन बनाती है। इनके अलावा भी कई कंपनियां इस टेक्नॉलजी पर काम कर रही हैं।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)