लिसा नंदी लेबर पार्टी का नेतृत्व पाने को भाग्य आजमाएंगी

  • Follow Newsd Hindi On  

लंदन, 4 जनवरी (आईएएनएस)| भारतीय मूल की ब्रिटेन की सांसद लिसा नंदी लेबर पार्टी के नेतृत्व के लिए अपना भाग्य आजमाने जा रही हैं। खबरों के अनुसार, उन्होंने खुद इस बात की घोषणा की। सांसद ने अपने पारंपरिक क्षेत्रों में पार्टी को पुन: खड़ा करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। 70 वर्षो के इतिहास में वर्ष 2019 के दिसंबर माह में हुए चुनावों में पार्टी को सबसे बुरी हार का सामना करना पड़ा था।

मेट्रो डॉट को डॉट यूके की खबर के अनुसार, विगन की सांसद आधिकारिक रूप से नेतृत्व की दौड़ में शामिल होने वाली चौथे दावेदार हैं। बर्मिघम के सांसद जेस फिलिप्स, शैडो फस्र्ट सेक्रेटरी ऑफ स्टेट एमिली थॉर्नबेरी और शैडो मंत्री फॉर सस्टेनेबल इकोनॉमिक्स क्लाइव लुइस भी अपना भाग्य आजमा रहे हैं।


लेबर पार्टी को लेकर धारणा को लंदन केंद्रित कर बदलने के अपने वादे के एक प्रतीक के रूप में उन्होंने शुक्रवार को अपने स्थानीय निर्वाचन क्षेत्र के पेपर में इस बात की घोषणा की।

नंदी ने लिखा, “भविष्य की लेबर पार्टी की सरकार को चाहिए कि वह ब्रिटेन में प्रत्येक कस्बा, शहर, क्षेत्र और राष्ट्र को हर प्रकार से शक्ति और संसाधन दे।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)