लिवरपूल की हार के लिए मैं जिम्मेदार हूं : कोच क्लोप

  • Follow Newsd Hindi On  

वॉल्वरहैम्पटन, 8 जनवरी (आईएएनएस)| वॉल्वरहैम्पटन वांडर्स के खिलाफ एफए कप के तीसरे दौर में लिवरपूल को मिली हार की जिम्मेदारी टीम के कोच जुर्गेन क्लोप ने पूरी तरह से अपने ऊपर ले ली है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, क्लोप ने इस मैच के लिए टीम में कई बदलाव किए थे और ऐसे में वांडर्स के खिलाफ टीम को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा।

इस मैच के लिए क्लोप ने टीम में नौ बदलाव किए थे। इसमें तीन किशोर खिलाड़ियों को शामिल करना क्लोप का सबसे बड़ा बदलाव था। इसमें 16 साल के डिफेंडर को शामिल किया गया था।


मैच के बाद क्लोप ने कहा, “यह पूरी तरह से मेरी जिम्मेदारी है। टीम के खिलाड़ियों में कोई लय नहीं थी। मेरी ओर से इस मैच में लिए गए कई फैसले अच्छे नहीं थे। कभी-कभी ऐसे दिन भी होते हैं।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)