लखनऊ : हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

लखनऊ, 2 फरवरी (आईएएनएस)| अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत बच्चन उर्फ रणजीत यादव की रविवार सुबह यहां छतर मंजिल के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई। उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार उन्हें नाक के पास बिल्कुल करीब से गोली मारी गई थी। अत्यधिक खून बहने के कारण उनकी मौत हुई।

सूत्रों ने कहा कि उन्हें नौ एमएम की पिस्तौल से गोली मारी गई। यह पिस्तौल पेशेवर लोगों द्वारा उपयोग की जाती है।


अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (एसीपी) नवीन अरोड़ा ने कहा कि पुलिस ने घटनास्थल से दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं और साइबर सेल कॉल डिटेल्स निकाल रही है। क्षेत्र में सीसीटीवी फूटेज की भी जांच की जा रही है।

शुरुआती जांच के अनुसार, हिंदूवादी नेता की दो पत्नियां थीं, जिनमें एक गोरखपुर में रहती है और दूसरी लखनऊ में रहती हैं।

उनकी गोरखपुर में रहने वाली अपनी पहली पत्नी से कुछ विवाद था और उन्होंने (पत्नी) नेता के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई थी।


एसीपी ने कहा कि हमलावरों को पकड़ने के लिए पुलिस की आठ टीमें गठित कर दी गई हैं।

सही से ड्यूटी नहीं निभाने के कारण क्षेत्र के थाना प्रभारी संदीप तिवारी समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

अहरौली पंचगवा गांव के निवासी रणजीत साइकिल चलाने के बहुत शौकीन थे और उन्होंने 2002 में एक साइकिल यात्रा भी निकाली थी।

वह बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन के बहुत बड़े प्रशंसक भी माने जाते थे और उन्होंने सुपरस्टार की हेयरस्टायल की भी नकल की थी। उन्होंने अपने नाम में भी बच्चन लगाना शुरू कर दिया था।

ज्ञात हो कि बीते 18 अक्टूबर को हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की उनके कार्यालय में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

रणजीत सुबह सैर के लिए निकले थे, जब दो बाइक सवार बदमाशों ने उन पर गोलियां बरसा दी। उनके सिर में कई गोलियां लगी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

घटना के दौरान वहां मौजूद रहे उनके भाई को भी गोलियां लगी हैं और उन्हें किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

बीते चार महीनों के दौरान राज्य में यह दूसरे हिंदू नेता की हत्या है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)