लखनऊ के आश्रय गृह से 6 महिलाएं भागीं

  • Follow Newsd Hindi On  

लखनऊ, 12 अगस्त (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश की राजधानी स्थित एक सरकारी आश्रय गृह से शनिवार को छह महिलाएं भाग गईं, जिनमें से एक पांच माह की गर्भवती है। जिला प्रोबेशन अधिकारी सुधाकर पांडेय ने कहा कि वे राजकीय महिला शरणालय से शनिवार देर रात 2.30 बजे भाग गईं।

उन्होंने कहा कि उनमें से तीन लखीमपुर से, दो हरदोई से और एक लखनऊ से हैं।


सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि महिलाएं पानी के पाइप की मदद से खाली ड्रमों पर चढ़कर बाथरूम की छत पर चढ़ीं।

पांडेय ने कहा, “वहां से उन्होंने कांटेदार तारों से लदी दीवार पार की।”

पांडेय ने इस बात को स्वीकार किया कि उस रात सीसीटीवी मॉनिटर के नजदीक कोई नहीं था। उन्होंने कहा कि घटना के दौरान ड्यूटी पर तैनात केंद्र अधीक्षक और चार सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


पांडेय ने कहा कि मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए है।

यह पूछे जाने पर कि उन्होंने शनिवार को खुद अधिकारियों को इस बात की जानकारी क्यों नहीं दी, उन्होंने कुछ नहीं कहा और वह सवाल को टाल गए।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)