लक्ष्मी मांचू ने दिव्यांगों के लिए चलाई 100 किमी साइकिल

  • Follow Newsd Hindi On  

हैदराबाद, 28 फरवरी (आईएएनएस)। अभिनेत्री लक्ष्मी मांचू ने रविवार को यहां एक नेक कारण के लिए 100 किलोमीटर साइकिलिग को पूरा किया। उन्होंने इस पहल को खेल के लिए विशेष रूप से सक्षम लोगों के लिए पूरा किया।

अपने अनुभव को साझा करते हुए, लक्ष्मी आईएनएएस से कहती हैं, दूसरों के प्रति सहिष्णु होना और खुद के साथ सख्त होना। पिछले 60 दिनों से हर दिन मैं यही फॉलो कर रही हूं- सुबह 5 बजे उठना, अपनी सीमाएं बनाना और हर दिन कड़ी मेहनत करना।


अभिनेत्री ने आदित्य मेहरा फाउंडेशन के कॉउज में भाग लिया और कहती हैं कि उन्हें इसकी प्रेरणा विभिन्न लोगों से मिली।

हाल ही में तेलुगू वेब सीरीज, पिट्टा कथलू में नजर आने वाली लक्ष्मी कहती हैं, उन लोगों से प्रेरित हूं, जो मुझसे कम हैं और अपने समुदाय से प्रेरित हूं, जो मुझसे ज्यादा हैं। मैं इस राइड के लिए आदित्य की शुक्रगुजार हूं।

–आईएएनएस


आरएचए/

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)