लक्ष्मी विलास बैंक के डीबीएस बैंक में विलय को मंत्रिमंडल की मंजूरी (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 25 नवंबर (आईएएनएस)। लक्ष्मी विलास बैंक के डीबीएस बैंक में विलय को सरकार की हरी झंडी मिल गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने लक्ष्मी विलास बैंक लिमिटेड (एलवीबी) के डीबीएस बैंक इंडिया लिमिटेड (डीबीआईएल) में विलय की योजना को मंजूरी दे दी।

सरकार की ओर से एक बयान में कहा गया कि जमाकर्ताओं के हित की रक्षा और वित्तीय एवं बैंकिंग स्थिरता के हित में, बैंकिंग विनियमन कानून, 1949 के सेक्शन 45 के आरबीआई के आवेदन पर विलय की यह योजना बनाई गई है।


इसके साथ ही भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सरकार की सलाह से जमाकर्ताओं के हितों की रक्षा के लिए 17 नवंबर 2020 को एलवीबी पर 30 दिन की अवधि के लिए मोरेटोरियम लगा दिया था और उसके निदेशक मंडल के ऊपर एक प्रशासक की नियुक्ति कर दी गई थी।

–आईएएनएस

पीएमजे/एसजीके


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)