लक्ष्मी विलास बैंक के खिलाफ मामला दर्ज, जांच शुरू (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 26 सितंबर (आईएएनएस)| दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने लक्ष्मी विलास बैंक के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है। यह मामला एक फर्म की शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया।

  शिकायतर्ता कंपनी ने बैंक के डायरेक्टरों पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ओ.पी. मिश्रा ने मामला दर्ज किए जाने की पुष्टि की है। एफआईआर धोखाधड़ी सहित अन्य कई धाराओं के तहत दर्ज की गई है। एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने आईएएनएस को बताया, “केस रेलीगेयर फिनवेस्ट लिमिटेड की शिकायत पर दर्ज हुआ है।”


आर्थिक अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने आगे कहा, “एफआईआर दर्ज करने के बाद से ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है। चूंकि अभी एफआईआर दर्ज हुए एक ही दिन हुआ है, ऐसे में फिलहाल किसी निष्कर्ष पर पहुंचना मुश्किल है।”

इस बारे में लक्ष्मी विलास बैंक से संपर्क करने की कोशिश की गई, मगर संपर्क नहीं हो सका।

उल्लेखनीय है कि लक्ष्मी विलास बैंक की स्थापना सन 1926 में हुई थी। यह एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी है। बाद में रिजर्व बैंक ने इसे मान्यता दे दी। सन 1974 के बाद लक्ष्मी विलास बैंक ने आंध्र प्रदेश, मुंबई, कोलकता जैसे शहरों और अन्य राज्यों की ओर कदम बढ़ाए। 5 अप्रैल 2019 को इसका विलय इंडियाबुल्स के साथ हो गया था।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)