लंदन में दिखा नीरव मोदी, कांग्रेस ने केंद्र की निंदा की

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 9 मार्च (आईएएनएस)| भारतीय एजेंसियों द्वारा 13,500 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी मामले में वांछित भगोड़ा हीरा व्यापारी नीरव मोदी के लंदन में नजर आने के बाद कांग्रेस ने उसे वापस लाने में असफल रहने पर शनिवार को केंद्र सरकार की निंदा की। ब्रिटिश समाचार पत्र द टेलीग्राफ के इस दावे के बाद कि नीरव मोदी लंदन में देखा गया है, विपक्ष फौरन केंद्र सरकार पर हमलावर हो गया।

सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक वीडयो संदेश में कहा, “आज, भगोड़े हीरा व्यापारी ‘छोटा मोदी’ नीरव मोदी को लंदन में देखा गया है। 75 करोड़ रुपये के फ्लैट में रहते हुए शानदार जीवन जी रहा है। उसने 10,000 ब्रिटिश पाउंड की एक जैकेट पहन रखी है।”


उन्होंने कहा, “यह सही है मोदीजी (नरेंद्र मोदी), पहले बैंकों से 23,000 करोड़ रुपये लूटो, बिना किसी परेशानी के देश से फरार हो जाओ और फिर सीबीआई और ईडी जैसी जांच एजेंसियों का मजाक उड़ाओ।”

सुरजेवाला ने कहा, “मोदीजी हैं तो नामुमकिन भी मुमकिन है। मालूम पड़ता है कि मोदीजी बैंक फ्रॉडस्टर सेटलमेंट कंपनी चला रहे हैं। पांच साल में भगोड़ों द्वारा 1 लाख करोड़ रुपये लूट लिए गए हैं और आप उन्हें पकड़ने में नाकामयाब रहे। ऐसा इसलिए है क्योंकि मोदी है तो मुमकिन है।”

इससे पहले द टेलीग्राफ समाचार पत्र द्वारा जारी वीडियो में नीरव मोदी लंदन की सड़कों पर चहलकदमी करते नजर आ रहा है। वह मूंछों और लंबे बालों के साथ अलग लुक में नजर आया।


भारतीय खुफिया एजेंसियां पहले ही उसके इस नए भेष के बारे में जानकारी दे चुकी हैं।

वीडियो में नीरव मोदी हर सवाल से बचता और ‘नो कमेंट’ कहता नजर आ रहा है।

द टेलीग्राफ की रिपोर्ट में आगे कहा गया कि नीरव मोदी शहर के वेस्ट एंड इलाके में रह रहा है और यहां तक कि उसने हीरे का नया कारोबार भी शुरू कर लिया है।

नीरव के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर रखा है।

नीरव मोदी के खिलाफ प्रत्यर्पण का अनुरोध ब्रिटेन के अधिकारियों के समक्ष पिछले सितंबर से लंबित है।

प्रवर्तन निदेशालय ने मामले में चल रही जांच के सिलसिले में 26 फरवरी को नीरव मोदी और उसकी सहयोगी कंपनियों की 147 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की थीं।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)