लोगों को हंसाएगी ‘उजड़ा चमन’ : निर्देशक

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)| फिल्म ‘उजड़ा चमन’ के निर्देशक अभिषेक पाठक का कहना है कि यह एक अहम मुद्दे को उठाती है लेकिन अलग और हल्के-फुल्के अंदाज में। पाठक ने कहा, “फिल्म एक अहम मुद्दे के बारे में है लेकिन हमने इसमें थोड़ा हल्का-फुल्का मजाकिया पुट भी डाला है। यह लोगों को हंसाएगी, चमन के किरदार से जुड़ाव महसूस कराएगी और साथ ही दर्शकों का मनोरंजन भी करेगी।”

‘प्यार का पंचनामा’ सीरीज, ‘दृश्यम ‘, ‘रेड’ और ‘सेक्शन 375’ जैसी फिल्में प्रोड्यूस करने के बाद पाठक ‘उजड़ा चमन’ से निर्देशक के रूप में आगाज कर रहे हैं, जो कन्नड़ फिल्म ‘ओंदे मोत्तेया कथे’ की रीमेक है।


अभिनेता सनी सिंह एक 30 वर्षीय शख्स चमन के किरदार में हैं।

फिल्म में सौरव शुक्ला, मानवी गगरू, गगन अरोड़ा, करिश्मा शर्मा, ऐश्वर्या सखूजा, अतुल कुमार और ग्रुशा कपूर भी हैं।

यह 8 नवंबर को रिलीज होगी।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)