गोरखपुर से चुनाव लड़ रहे रवि किशन की शिक्षा बीकॉम से हो गई इंटर, बढ़ सकती है मुश्किलें

  • Follow Newsd Hindi On  
गोरखपुर से चुनाव लड़ रहे रवि किशन की शिक्षा बीकॉम से हो गई इंटर, बढ़ सकती है मुश्किलें

लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे रवि किशन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल मामला शैक्षणिक योग्यता का है।

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर लोकसभा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे भोजपुरी फिल्म अभिनेता रवि किशन की उम्मीदवारी पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। गोरखपुर के निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की गई है कि भाजपा प्रत्याशी रवि किशन ने चुनाव के नामांकन में दाखिल हलफनामें में गड़बड़ी की है। इस मामले की शिकायत कुशीनगर के संतोष कुमार नामक व्यक्ति ने की है। शिकायतकर्ता ने कहा है कि रवि किशन ने नामांकन दस्तावेजों में शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट बताई है।


क्या कहा है शिकायतकर्ता ने

शिकायतकर्ता संतोष कुमार का कहना है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में जौनपुर से पर्चा भरते समय रवि किशन ने खुद को 1992-93 में रिजवी कॉलेज ऑफ साइंस एंड कॉमर्स, मुंबई से बी.कॉम पास दिखाया था। मगर इस बार 2019 के हलफनामे में रवि किशन ने शैक्षणिक संस्‍थान का नाम तो वही रखा है, मगर योग्‍यता बी.कॉम की जगह 12वीं बताई है। 12वीं पास करने का साल 1990 बताया गया है।

उम्र भी बढ़ी

भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार रवि किशन ने 2014 के लोकसभा चुनाव में जब नामांकन दाखिल किया था, तब उम्र 44 वर्ष दिखाई थी। 2019 में जब नामांकन दाखिल किया है तो उम्र 51 वर्ष बता रहे हैं। दल बदलने के साथ ही उनकी उम्र में भी बदलाव हो गया है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)