लॉकडाउन में टीम की कड़ी मेहनत से प्रभावित हूं : डेनेर्बी

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 8 मई (आईएएनएस)। भारतीय महिला अंडर-17 फुटबाल टीम के मुख्य कोच थॉमस डेनेर्बी लॉकडाउन के दौरान भी खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत से काफी प्रभावित हैं।

डेनेर्बी इस समय स्वीडन के स्टॉकहोम में हैं। उन्होंने मंगलवार को खिलाड़ियों और स्पोर्ट स्टाफ के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की।


एआईएफएफ ने डेनेर्बी के हवाले से कहा, “लड़कियों को काफी पहले ही फिटनेस कार्यक्रम दे दिया गया था। वे टीम के फिटनेस कोच पेर कार्लसॉन के संपर्क में है। मैं व्हाटसएप ग्रुप पर प्रतिदिन रिपोर्ट देखता हूं और मैं कह सकता हूं कि ये काफी मेहनती हैं। मैं वास्तव में इनकी फिटनेस से काफी प्रभावित हूं।”

उन्होंने कहा, “मैंने उनसे कहा कि वे प्रशिक्षण पर ध्यान दें। उनके पास मौजूद फिटनेस कार्यक्रम का पालन करें और टीम से जुड़े सहयोगी सदस्य को इसकी जानकारी दें। मैंने उन्हें शांत रहने और प्रशिक्षण सत्रों के बारे में चिंता न करने की सलाह दी है।”

फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप का आयोजन इस साल नवंबर में भारत में होना था, लेकिन कोरोनावायरस महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया है।


टूर्नामेंट का आयोजन देश के पांच शहरों- भुवनेश्वर, कोलकाता, गुवाहाटी, अहमदाबाद और नवी मुंबई में होने थे।

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)