लोकसभा अधिकारी ने शपथ के लिए धर्मेद्र प्रधान का नाम पुकारा, बाद में ‘सॉरी’ कहा

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 17 जून (आईएएनएस)| लोकसभा महासचिव स्नेहलता श्रीवास्तव ने सोमवार को केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का नाम निचले सदन के सदस्य के रूप में शपथ लेने के लिए पुकारा, जबकि वह राज्यसभा के सदस्य हैं।

हालांकि, श्रीवास्तव ने तुरंत माफी मांगी और फिर प्रहलाद जोशी से शपथ ग्रहण करने को कहा।


प्रधान पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस एवं इस्पात मंत्री हैं। वह राज्यसभा के सदस्य हैं। ओडिशा के भाजपा नेता ने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था।

लोकसभा के नए निर्वाचित सदस्यों ने सोमवार को सदन में शपथ ली। यह प्रक्रिया मंगलवार को भी जारी रहेगी।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)