लोकसभा चुनाव के लिए आप ने दूसरे चरण का प्रचार अभियान शुरू किया

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 10 अप्रैल (आईएएनएस)| आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी आम आदमी पार्टी (आप) ने बुधवार को लोगों से अलग-अलग प्रत्यक्ष संपर्क साधने पर ध्यान केंद्रित करते हुए अपने अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत की।

 पूर्वोत्तर दिल्ली के बाबरपुर में लोकसभा उम्मीदवार दिलीप पांडे की मौजूदगी में आप के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने अभियान की शुरुआत की। इस अभियान में पार्टी कार्यकर्ता राष्ट्रीय राजधानी के लिए पूर्ण राज्य के दर्जे की मांग के प्रति समर्थन जुटाने के लिए लोगों से घर-घर जाकर आग्रह करते दिखाई देंगे।


पांडे के साथ मिलकर राय कई घरों में गए और दिल्ली के लिए पूर्ण राज्य के दर्जे के बारे में मतदाताओं से बात की।

नेताओं ने पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल द्वारा लिखे पत्र को पढ़ा, जिसमें दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने से होने वाले फायदों को सूचीबद्ध किया गया है।

मीडिया से बात करते हुए राय ने कहा कि अभियान के पहले चरण में पार्टी ने जनसभाओं और रैलियों पर ध्यान केंद्रित किया था।


उन्होंने कहा, “हमने रैलियों में बड़ी संख्या में लोगों को आते देखा। लेकिन, बहुत से लोग अपने व्यस्त कार्यक्रमों के कारण इसका हिस्सा नहीं बने। हम अब शहर के प्रत्येक व्यक्ति से संपर्क साधेंगे और उन्हें पूर्ण राज्य के दर्जा की मांग और उसके महत्व के बारे में बताएंगे। हम उन्हें यह बताना चाहते हैं कि कैसे उनके द्वारा निर्वाचित सरकार को केंद्र परेशान कर रहा है।”

राय ने कहा, “हमारे पार्टी कार्यकर्ता और प्रतिनिधि बड़ी संख्या में लोगों तक पहुंच बनाएंगे। हमारा लक्ष्य दिल्ली के 35 लाख मतदाताओं तक पहुंचने का है।”

उन्होंने यह भी कहा कि आप के 13,814 बूथ अध्यक्ष अभियान की बागडोर संभालेंगे और पार्टी द्वारा नियुक्त 70 हजार ‘विजय प्रमुख’ भी अभियान में हिस्सा लेंगे।

पार्टी, दिल्ली में चुनाव के लिए उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखिल करने के बाद लोकसभा चुनाव अभियान का तीसरा और अंतिम चरण शुरू करेगी।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)