लोकसभा चुनाव में हार से भयभीत भाजपा कर रही अनर्गल बयानबाजी : मायावती

  • Follow Newsd Hindi On  

लखनऊ, 3 अप्रैल (आईएएनएस)| बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आगामी लोकसभा चुनाव में हार से भयभीत होकर उत्तर प्रदेश में बसपा, समाजवादी पार्टी (सपा) और राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के शीर्ष नेताओं के खिलाफ जातिवादी व अनर्गल बयानबाजी करने का आरोप लगाया।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर कहा, “भाजपा के नेतागण बसपा-सपा-रालोद गठबंधन के हाथों हार से इतने ज्यादा भयभीत हैं कि वे आए दिन मुद्दों के बजाए गठबंधन व उसके शीर्ष नेताओं के खिलाफ जातिवादी व अनर्गल बयानबाजी ही कर रहे हैं, जिसके उकसावे में नहीं आना है व चुनाव में अच्छा नतीजा दिखाकर इन्हें मुंहतोड़ जवाब देना है।”


वहीं, कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र को छलावा बताया।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, “कांग्रेस पार्टी का लोकसभा चुनाव घोषणा पत्र पूर्व के उनके वादों की तरह ही दिखावा व छलावा ज्यादा लगता है। कांग्रेस द्वारा लगातार वादाखिलाफी करने का ही परिणाम है कि उसके वादों के प्रति जनता में विश्वसनीयता की कमी है। वैसे इस मामले में कांग्रेस व भाजपा में कोई ज्यादा फर्क नहीं है।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)