लॉरियस अवार्ड के लिए नामांकित होकर खुश हैं विनेश फोगाट

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 19 जनवरी (आईएएनएस)| बीते साल राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारत की दिग्गज महिला पहलवान विनेश फोगाट को हाल ही में प्रतिष्ठित लॉरियस वर्ल्ड स्पोटर्स अवार्ड के लिए नामांकित किया गया है।

विनेश ने माना कि अपने नामांकन से पहले उन्होंने इस अवार्ड के बारे में सुना भी नहीं था। विनेश को ‘लॉरियस वर्ल्ड कमबैक ऑफ द ईयर’ के लिए नामांकित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस अवार्ड के नामांकित होना उनके लिए बड़े सम्मान की बात है।


विनेश ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “इस प्रतिष्ठित अवार्ड के लिए नामांकित होना मेरे लिए गर्व की बात है। पहले, मैंने इस अवार्ड के बारे में सुना भी नहीं था, लेकिन अब मुझे इसका पता चला। मैं कई दिग्गज खिलाड़ियों के साथ इस अवार्ड के लिए नामांकित होकर सम्मानित महसूस कर रही हूं।”

विनेश को रियो ओलम्पिक-2016 में घुटने में चोट लग गई थी लेकिन इसके बाद उन्होंने दमदार वापसी करते हुए अपना परचम लहराया और शानदार प्रदर्शन से तारीफे बटोरी। बीता साल 2018 उनके लिए बेहतरीन रहा जहां उन्होंने दो बड़े टूर्नामेंट्स में स्वर्ण पदक अपने नाम किए।

विनेश ने कहा, “यह बात जानकर अच्छा लगता है कि खेल में हासिल की गई आपकी उपलब्धियों के अलावा लोगों को आपके संघर्ष के बारे में भी पता होता है।”


विनेश को उम्मीद है कि इन अवार्ड के लिए नामांकित होना देश के अन्य खिलाड़ियों को भी कड़ी मेहनत के लिए प्रोत्साहित करेगा।

उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद है कि मेरा यह नामांकन दूसरे खिलाड़ियों के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित करेगा।”

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)