लुसियानो ने कौलिबेली के खिलाफ की गई नस्लभेदी टिप्पणी की निंदा की

  • Follow Newsd Hindi On  

 रोम, 28 दिसंबर (आईएएनएस)| इटली के क्लब इंटर मिलान के मुख्य कोच लुसियानो स्प्लेटी ने नेपोली के डिफेंडर कालिदो कौलिबेली के खिलाफ किए गए नस्लभेदी टिप्पणी की निंदा की है।

 समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, इंटर मिलान के समर्थकों ने सैन सीरो स्टेडियम में कई खिलाड़ियों पर बुधवार को अनुचित टिप्पणी की जिनमें सेनेगल के कौलिबेली भी शामिल हैं।


लुसियानो ने आगामी एम्पोली के खिलाफ होने वाले मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा, “उस शाम की घटना की मैं पूरी तरह से निंदा करता हूं। अब यह कहने का समय आ गया है कि बहुत हुआ नस्लवादी।”

उन्होंने कहा, “हालांकि, मैं यह बताना चाहता हूं कि पिच पर खिलाड़ियों के कार्य आदर्शनीय था। इस मायने में इंटर का रूख स्पष्ट है कि हमारा क्लब उन लोगों से प्यार करता है जो अलग हैं।”

इस घटना के बाद इंटर मिलान को बंद दरवाजे के पीछे दो मैच खेलने का आदेश मिला।


उन्होंने कहा, “एक अलग व्यवहार की जरूरत है और हम इन मैचों का अलग से आनंद लेना चाहते हैं।”

इंटर मिलान को अपना अगला मुकाबला शनिवार को सेरी-ए के एक मैच में एम्पोली से खेलना है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)