मालदीव में 50 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण : स्वास्थ्य अधिकारी

  • Follow Newsd Hindi On  

माले, 17 फरवरी (आईएएनएस)। मालदीव में सोमवार को 6,230 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई है, जिससे इस देश में अबतक वैक्सीनेशन का लाभ उठाने वाले लाभार्थियों की संख्या बढ़कर 50,000 से अधिक हो गई। स्थानीय मीडिया ने बुधवार को यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (एचपीए) के आंकड़ों से पता चला है कि देश में कुल 50,047 लोगों को टीका लगाया गया।


समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि मालदीव ने 1 फरवरी को भारत से कोविशील्ड वैक्सीन की 1,00,000 खुराक प्राप्त की थी और देश ने एस्ट्राजेनेका की अन्य 7,00,000 अन्य खुराक खरीदी है, जो दो महीने में संभवत: पहुंच जाएगी।

–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)