मानसर झील परियोजना से हर साल होगी 800 करोड़ से ज्यादा की कमाई : जितेंद्र सिंह

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 2 नवंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेंद्र सिंह ने रविवार को जम्मू में मानसर झील विकास योजना का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि आज का दिन मानसर क्षेत्र के लोगों के लिए ऐतिहासिक है। मानसर झील विकास योजना 70 वर्षो के लंबे इंतजार के बाद आज पूरी हो रही है। परियोजना के पूरी होने के बाद हर साल आठ सौ करोड़ रुपये की कमाई होगी।

डॉ. जितेंद्र सिंह ने व्यापक मानसर झील कायाकल्प विकास योजना के ई-शिलान्यास समारोह के बाद कहा कि पिछले 6 वर्षो के दौरान इस क्षेत्र में शुरू की गई राष्ट्रीय परियोजनाओं की संख्या पिछले सात दशकों में इस तरह की परियोजनाओं की संख्या से अधिक है। यहां का विकास स्पष्ट रूप से किसी का भी ध्यान आकर्षित किए बिना नहीं रह सकता।


केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस परियोजना के लागू होने के बाद, मानसर क्षेत्र में प्रति वर्ष पर्यटकों और तीर्थयात्रियों की संख्या मौजूदा 10 लाख से बढ़कर 20 लाख हो जाएगी। डॉ. सिंह ने कहा कि मानसर कायाकल्प योजना से लगभग 1.15 करोड़ मानव-दिन रोजगार सृजित होंगे और प्रति वर्ष 800 करोड़ रुपये से अधिक की आय होगी।

–आईएएनएस

एनएनएम/एसजीके


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)