मार गिराए गए यूक्रेनी विमान मामले में टड्रो, रूहानी ने वार्ता की

  • Follow Newsd Hindi On  

ओटावा, 12 जनवरी (आईएएनएस)| कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टड्रो ने तेहरान में पिछले सप्ताह मार गिराए गए यूक्रेन के यात्री विमान के बारे में ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी से फोन पर बात की। विमान में सवार 176 लोगों की मौत हो गई थी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, टड्रो ने शनिवार को यहां मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने रूहानी से कहा कि ईरान द्वारा विमान को मार गिराने की बात स्वीकार करना परिवारों को जवाब देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, लेकिन इस संबंध में और ज्यादा किया जाना चाहिए।

टड्रो ने कहा, “पूरी जांच जरूर होनी चाहिए।”


उन्होंने कहा, “इस तरह की भयावह त्रासदी कैसे हो सकती है, इस पर हमें पूरी जानकारी व स्पष्टता चाहिए।”

बातचीत के दौरान, रूहानी ने विमान दुर्घटना के दौरान की परिस्थितियों और आगे की जांच का वादा किया।

रूहानी ने कहा कि ईरानी सेना द्वारा की गई जांच में पाया गया है कि मानवीय भूल के कारण विमान मार गिराया गया।


उन्होंने कहा कि ईरान घटना पर अधिक प्रकाश डालने के लिए अंतर्राष्ट्रीय कानून के ढांचे में किसी भी अंतर्राष्ट्रीय सहयोग का स्वागत करता है।

इससे पहले, शनिवार को ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) ने स्वीकार किया कि उसकी एक मिसाइल ने आठ जनवरी को कीव जा रही यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइंस (यूआईए) की उड़ान पीएस75 को मार गिराया था, जिसके बाद रूहानी और टड्रो की फोन पर वार्ता हुई है।

विमान को ईरानी सेना ने गलती से अमेरिकी क्रूज मिसाइल समझ मार गिराया था।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)