मार्च के पहले सप्ताह में जम्मू एवं कश्मीर जाएगी चुनाव आयोग की टीम

  • Follow Newsd Hindi On  

जम्मू, 22 फरवरी (आईएएनएस)| चुनाव आयोग की टीम 4-5 मार्च को जम्मू एवं कश्मीर का दौरा कर प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव कराने के लिए जमीनी स्थिति का जायजा लेगी। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी। अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के अधिकारियों की एक टीम 4-5 मार्च को प्रदेश के दौरे पर होगी। अधिकारी प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव कराने के लिए जमीनी स्थिति की समीक्षा करेंगे।

उन्होंने कहा, “टीम विभिन्न राजनेताओं और प्रदेश के अधिकारियों से मिलकर चुनाव कराने के संबंध में उनकी राय जानेगी।”


लोकसभा चुनाव के साथ-साथ प्रदेश में विधानसभा चुनाव भी होने हैं। वर्तमान में जम्मू एवं कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लगा हुआ है।

प्रदेश के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने पिछले साल 22 नवंबर को विधानसभा भंग कर दी थी।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)