मातृभूमि में मकाओ की वापसी की 21वीं वर्षगांठ मनाई गई

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 20 दिसबर (आईएएनएस)। मकाओ विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की सरकार ने 20 दिसंबर को मातृभूमि में मकाओ की वापसी की 21वीं वर्षगांठ मनाने के लिए स्वर्ण कमल मैदान में झंडा फहराने की रस्म आयोजित की।

यह रस्म उसी दिन सुबह 8 बजे की गई, जिसमें मकाओ प्रशासनिक क्षेत्र की सरकार, मकाओ में केंद्र सरकारी संस्थाओं और विभिन्न जगतों के प्रतिनिधियों समेत करीब 510 लोगों और कई मकाओ वासियों और पर्यटकों ने भाग लिया।


उस दिन सुबह विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की सरकार ने सत्कार समारोह भी आयोजित किया, जिसमें मकाओ विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के पूर्व प्रमुख प्रशासक, चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय समिति के उपाध्यक्ष एडमंड हो हौ-वाह, मकाओ विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के वर्तमान प्रमुख प्रशासक हो लैत सेंग, विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की सरकारी अधिकारी और विभिन्न जगतों के प्रतिनिधियों समेत 900 से अधिक लोगों ने समारोह में हिस्सा लिया।

प्रमुख प्रशासनिक हो लैत सेंग ने अपने भाषण में कहा कि यह साल कठिन और असाधारण है। केंद्र सरकार के ख्याल और समर्थन से, एक देश, दो व्यवस्थाएं, मकाओ पर मकाओ वासियों का शासन तथा उच्च-स्तरीय स्वशासन वाले उसूलों के मार्गदर्शन पर, मकाओ विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की सरकार ने महामारी का मुकाबला करने, रोजगार की गारंटी देने, अर्थतंत्र की स्थिरता को बनाए रखने, जनजीवन का ख्याल रखने, सुधार को आगे बढ़ाने, विकास को बढ़ावा देने आदि क्षेत्रों में विभिन्न सामाजिक जगतों के साथ मिलकर समान प्रयास किया, जिससे विभिन्न कार्यों का स्थिर और स्वस्थ विकास को बढ़ावा दिया गया और सामाजिक स्थिति स्थिर रही।

उन्होंने यह भी कहा कि अगले साल राष्ट्र की 14वीं पंचवर्षीय योजना के कार्यान्वयन का शुभारंभ साल होगा, जबकि मकाओ विशेष प्रशासनिक क्षेत्र में दूसरी पंचवर्षीय योजना लागू करने का शुरूआती साल भी होगा। नए विकास चरण में मकाओ अपने क्षेत्र में विभिन्न कार्यों के लगातार विकास को आगे बढ़ाएगा, क्वांगतोंग-हांगकांग-मकाओ महाखाड़ी क्षेत्र के निर्माण और बेल्ट एंड रोड के निर्माण में व्यवहारिक तौर पर भाग लेगा, ताकि घरेलू आर्थिक चक्र और घरेलू व अंतर्राष्ट्रीय दोहरे आर्थिक चक्र के निर्बाध विकास में मकाओ की क्षमता बढ़ायी जा सके।


( साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग )

— आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)