मायावती को प्रतिमाओं का खर्च लौटाना चाहिए : सर्वोच्च न्यायालय

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 8 फरवरी (आईएएनएस)| सर्वोच्च न्यायालय ने शुक्रवार को कहा कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती को चाहिए कि वह लखनऊ और नोएडा में हाथी की प्रतिमाओं पर खर्च किए गए सरकारी पैसे को वापस लौटा दें। प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति रंजन गोगोई ने रविकांत की याचिका पर सुनवाई के दौरान यह टिप्पणी की, जिसमें उत्तर प्रदेश में बसपा संस्थापक कांशी राम को समर्पित स्मृति उद्यानों में प्रतिमाओं पर खर्च किए गए पैसे की वापसी की मांग की गई है।

उन्होंने कहा, “हमारा मानना है कि मैडम मायावती को इन हाथियों पर खर्च किए गए सभी पैसों को सरकारी खजाने में वापस करना चाहिए।”


इस मामले में अंतिम सुनवाई दो अप्रैल को होगी।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)