मध्य प्रदेश: बारिश के लिए करवाई गयी मेढ़क-मेढ़की की शादी, बैंड-बाजा के साथ जमकर नाचे बाराती

  • Follow Newsd Hindi On  
मध्य प्रदेश: बारिश के लिए करवाई गयी मेढ़क-मेढ़की की शादी, बैंड-बाजा के साथ जमकर नाचे बाराती

देश के कुछ राज्य बाढ़ की चपेट में हैं तो कई हिस्से बारिश के लिए तरस रहे हैं। जिन इलाकों में अब तक बारिश कम हुई है या नहीं हुई है वो अभी भी गर्मी की मार झेल रहे हैं और आसमान की ओर आस लगाए बैठे हैं। कई जगहों पर बारिश के लिए तरह-तरह के हवन-अनुष्ठान कराये जा रहे हैं। कुछ जगहों पर मेढ़क-मेढ़की की शादी करवाने का भी प्रचलन है। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के सिवनी जिले से सामने आया है।

बिहार: 40 साल से बाल नहीं कटवाए, बन गए ‘जटावाले बाबा’


सिवनी से मानसून ने ऐसा मुंह मोड़ा है कि पिछले दो हफ्ते से जिले के किसी भी इलाके में बारिश की एक बूंद भी नहीं गिरी है। यहाँ के लोग अब इंद्र देव को मनाने के लिए टोने-टोटके का सहारा ले रहे हैं। पिछले दिनों यहाँ माझी मछुआ समाज के लोगों ने पूरे विधि-विधान से मेढ़क-मेढ़की रानी की शादी कराई।

मध्य प्रदेश: बारिश के लिए करवाई गयी मेढ़क-मेढ़की की शादी, बैंड-बाजा के साथ जमकर नाचे बाराती

इसके लिए बाकायदा पालकी बनाई गयी और मेढ़क को इस पर बैठाकर धूम-धाम से बारात निकाली गयी। इस बारात में बच्चे-बूढ़े और जवान सब शामिल हुए। बारात में बैंडबाजा भी था और बाराती झूमते-गाते चल रहे थे। खासकर बच्चों ने तो खूब मस्ती की।


मध्य प्रदेश: बारिश के लिए करवाई गयी मेढ़क-मेढ़की की शादी, बैंड-बाजा के साथ जमकर नाचे बाराती

माझी मछुआ समाज के लोग मेंढक और मेंढकी को पकड़ कर उनकी बारात निकालते हैं। फिर मंदिर में शादी कराने के बाद उन्हें वापिस छोड़ देते हैं। समाज के लोगों का मानना मेंढक रानी की बारात निकालने के बाद इंद्र देव प्रसन्न होते हैं और इस अनुष्ठान के बाद इलाके में बारिश जरूर होती है। लोगों को पूरा यकीन है कि इस बार भी इंद्र देव प्रसन्न होंगे और इलाके में झमाझम बारिश होगी।


वायरल हो रही इस बच्चे की फोटो देख सबकी आंखों में आए आंसू, लेकिन कुछ और ही है सच

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)