मैक्सिको में सैन्य संघर्ष में 15 की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  

मेक्सिको, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)| मैक्सिको के दक्षिण प्रांत गुएरेरो में सेना और सशस्त्र अपराधियों के बीच मुठभेड़ में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई। प्रशासन ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, गुएरेरो प्रांत के सुरक्षा विभाग के प्रवक्ता रॉबटरे अलवरेज हेरेडिया द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय पुलिस को इगुएला नगर निकाय में टोपोशिका समुदाय में सशस्त्र व्यक्तियों के समूह की मौजूदगी की खबर की सूचना मिलने के बाद मंगलवार को यह मुठभेड़ हुई।

रिपोर्ट में यह भी संकेत दिया गया कि सशस्त्र व्यक्तियों ने सेना पर हमला किया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई।


इससे एक दिन पहले ही मिशोएकेन प्रांत के एगुइलिल्ला नगर में घात लगाकर बैठे कुछ सशस्त्र अपराधियों ने कम से कम 13 पुलिस अधिकारियों की हत्या कर दी थी।

गुएरेरो, मैक्सिको में हिंसा और मादक पदार्थो की तस्करी से प्रमुख रूप से पीड़ित राज्यों में प्रमुख है और राज्य में 20 से ज्यादा सशस्त्र गिरोह सक्रिय हैं।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)