मैं अपने अनुभवों से बना हूं : पंकज त्रिपाठी

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। बॉलीवुड के समकालीन बेहद प्रतिभाशाली कलाकारों में से एक पंकज त्रिपाठी का कहना है कि वह आज जो कुछ भी हैं, अपने अनुभवों की बदौलत ही हैं।

पंकज ने आईएएनएस को बताया, “कोई पछतावा नहीं है, जो हैं वे बस अनुभव ही हैं। इन्हीं से मैं बना हूं। मुझे किसी भी चीज का बिल्कुल भी पछतावा नहीं है।”


पंकज ने साल 2004 में ‘रन’ फिल्म से डेब्यू किया और उसके बाद से वह 40 से ज्यादा फिल्मों व टेलीविजन शोज में काम कर चुके हैं। साल 2012 में आई अनुराग कश्यप की फिल्म सीरीज ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से उन्हें खास पहचान मिली।

यह पूछे जाने पर कि आज भी वह जमीन से इतने जुड़े हुए कैसे हैं? इस पर पंकज ने कहा, “एक इंसान, जिसने अपनी जिंदगी में तमाम उतार-चढ़ाव देखे हैं, उसे जमीनी स्तर पर जुड़े रहने के लिए योगा की जरूरत नहीं है क्योंकि जब आप उतार-चढ़ाव देखते हैं, तब आपको जिंदगी का मतलब समझ में आता है और इसके बाद आपको ज्यादा प्रयास करने की आवश्यकता नहीं पड़ती।”

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)