मैं जीत की खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर सकती : एंड्रेस्कू

  • Follow Newsd Hindi On  

न्यूयॉर्क, 5 सितम्बर (आईएएनएस)| कनाडा की युवा खिलाड़ी बियान्का एंड्रेस्कू ने एक कड़े मुकाबले में एलिस मर्टेस को मात देकर यहां अमेरिका ओपन के महिला एक वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। एंड्रेस्कू पहली बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं। उन्होंने तीन सेट तक चले मैच में मर्टेस को 3-6, 6-2, 6-3 से पराजित किया। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मैच कुल दो घंटे तक चला।

जीत के बाद 19 वर्षीय एंड्रेस्कू ने कहा, “यह सच में अविश्वसनीय है। इस साल मैंने जो हासिल किया है, मैं उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकती। कोई पिंच करके बताए कि यह कोई सपना नहीं है।”


कनाडाई खिलाड़ी को पहले सेट में हार झेलनी पड़ी, लेकिन उसने दूसरे सेट में दमदार वापसी की। तीसरे सेट में भी मर्टेस के पास अपने प्रतिद्वंद्वी के बेहतरीन ग्राउंडस्टोक्स का कोई जवाब नहीं था।

इस मैच में कनाडाई खिलाड़ी ने 40 विनर दागे और 33 अनफोस्र्ड एरर किए।

सेमीफाइनल में एंड्रेस्कू का सामना वर्ल्ड नंबर-13 स्विट्जरलैंड की बेलिंडा बेनकिक से होगा। इन दोनों खिलाड़ियों में से कोई एक पहली बार ग्रैंड स्लैम फाइनल में खेलेगी।


बेनकिक ने अपने क्वार्टर फाइनल मैच में क्रोएशिया की डोना वेकिक को सीधे सेटों में मात दी थी।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)