मैनचेस्टर युनाइटेड चैम्पियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में

  • Follow Newsd Hindi On  

 पेरिस, 7 मार्च (आईएएनएस)| मार्कस रशफोर्ड के इंजुरी समय में पेनाल्टी पर किए गए घर से बाहर के गोल के आधार पर मैनचेस्टर युनाइटेड ने पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) को हराकर चैम्पियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

 युनाइटेड ने प्री-क्वार्टर फाइनल के दूसरे चरण में पीएसजी को 3-1 से मात दी।


समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, पीएसजी ने पहले चरण में युनाइटेड को 2-0 से हराया था। लेकिन अपने घर में खेले गए मुकाबले में उसे युनाइटेड के हाथों 1-3 से शिकस्त झेलनी पड़ी।

इस हार के बाद पीएसजी की टीम लगातार तीसरे साल नॉकआउट चरण से बाहर हो गई है।

युनाइटेड ने रोमेलु लुकाकु के शानदार गोल की मदद से मैच के दूसरे मिनट में ही 1-0 की बढ़त बना ली।


अपने स्टार खिलाड़ी नेमार के बिना इस मैच में उतरी पीएसजी ने हालांकि 10 मिनट बाद ही मैच में बराबरी हासिल कर ली।

पीएसजी के लिए यह गोल जुआन बरनत ने किया। बरनत ने 12वें मिनट में एम्बाप्पे से मिले पास पर डेविड डी गिया को छकाते हुए गोल दागकर पीएसजी को 1-1 की बराबरी दिला दी।

मैच के 30वें मिनट में लुकाकु ने एक और गोल कर युनाइटेड को 2-1 से आगे कर दिया। हालांकि पीएसजी के पास अभी भी 3-2 की कुल बढ़त थी।

लेकिन इंजुरी समय में रशफोर्ड ने पेनाल्टी पर गोल कर स्कोर 3-3 कर दिया और घर के बाहर किए गए गोल के आधार पर पीएसजी को हरा दिया।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)