मदरसे में मंदिर बनवाएंगी सलमा अंसारी

  • Follow Newsd Hindi On  

 अलीगढ़, 14 जुलाई (आईएएनएस)| हिंदू-मुस्लिम एकता को मजबूत करते हुए पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी की पत्नी सलमा अंसारी ने ‘चाचा नेहरू मदरसा’ के अंदर एक मस्जिद व एक मंदिर का निर्माण कराने का फैसला किया है।

  उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में स्थित चाचा नेहरू मरदसे का संचालन खुद सलमा अंसारी ही करती हैं।


सलमा ने संवाददाताओं से कहा कि इससे यहां पढ़ने वाले छात्रों की सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी।

उन्होंने कहा, “छात्रावास में रहने वाले छात्रों की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है। जब वे मदरसे के बाहर किसी मस्जिद या मंदिर में जाते हैं और कोई अप्रिय घटना होती है, तो यह हमारी जिम्मेदारी होगी। हमने अब फैसला किया है कि मंदिर व मस्जिद दोनों का निर्माण परिसर के भीतर किया जाएगा, जिससे हमारे बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित हो।”

सलमा अंसारी ने कहा कि वह यहां पढ़ने वाले छात्रों की सुरक्षा को लेकर खास तौर पर चिंतित हैं क्योंकि यहां हिंदू व मुस्लिम दोनों धर्मो के छात्र पढ़ते हैं।


उन्होंने कहा, “मॉब लिंचिंग को रोकने के लिए मौत की सजा सही है। इस तरह के अपराध समाज पर धब्बा हैं।”

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)