मेड्रिड में अगले हफ्ते से आंशिक लॉकडाउन

  • Follow Newsd Hindi On  

मेड्रिड, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। कोविड-19 की दूसरी लहर को रोकने के लिए मेड्रिड में आने वाले सप्ताह से आंशिक लॉकडाउन शुरू की जाएगी।

कोरोना के कारण स्पेन यूरोप में सबसे अधिक प्रभावित होने वाले देशों में से एक है।


अधिकारियों ने कहा है कि आने वाले सप्ताह से मेड्रिड निवासी सिर्फ जरूरी सामान के लिए ही घरेलू जिले से बाहर यात्रा कर सकेंगे।

नए लॉकडाउन नियमों के अनुसार बार एवं रेस्टोंरेंट्स में 10 बजे रात के बाद से चीजें सर्व नहीं की जा सकेंगी।

साथ ही एक जगह पर छह से अधिक लोगों को बैठने की अनुमति नहीं होगी।


–आईएएनएस

जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)