मेघालय में गणतंत्र दिवस की धूम, राज्यपाल ने फहराया तिरंगा

  • Follow Newsd Hindi On  

शिलांग, 26 जनवरी (आईएएनएस)| मेघालय के राज्यपाल तथागत रॉय ने 70वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर शनिवार को लोगों से लोकतंत्र के सिद्धांतों और आदर्शो का ढृढ़तापूर्वक पालन करने की अपील की। रॉय ने यहां राष्ट्रीय ध्वज फहराने और रस्मी पैरेड की सलामी लेने के बाद कहा, “पूरी तरह से यह जानते हुए कि हिंसा कभी भी किसी समस्या का समाधान नहीं हो सकती, हमें हमेशा अर्थपूर्ण वार्ता और शांतिपूर्ण ढंग से समस्या का समाधान करने की कोशिश करनी चाहिए।”

उन्होंने कहा, “गत एक वर्ष में आंतरिक सुरक्षा की स्थिति में सुधार हुआ है। हमें अब इस अवसर का लाभ उठाते हुए राज्य में सतत विकास व शांति सुनिश्चित करने के लिए अपने प्रयास दोगुने करने चाहिए।”


मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने पश्चिम गारो पहाड़ी के जिला मुख्यालय तुरा में तिरंगा फहराया।

उन्होंने लोगों से यहां शांति और सौहार्द को बनाए रखने के लिए साथ आने की अपील की, ताकि राज्य विकास के पथ पर आगे बढ़ सके।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)