मेक्सिको की ओडेलिस दुआर्ते ने मिस टीन इंटरनेशनल का खिताब जीता

  • Follow Newsd Hindi On  

गुरुग्राम, 19 दिसंबर (आईएएनएस)| गुरुग्राम में आयोजित हुए मिस टीन इंटरनेशनल-2018 का ताज मेक्सिको की ओडेलिस दुआर्ते के सिर पर सजा। वहीं, भारत की रितिका खटनानी फर्स्ट रनर अप और वेनेजुएला की कियारा पिनेडा सेकेंड रनर अप रहीं। प्रतियोगिता के फिनाले तक पहुंचने वाली सुंदरियों ने इस सौंदर्य प्रतियोगिता की विजेता बनने के लिए दुनियाभर की 11 प्रतिस्पर्धियों को पीछे छोड़ा। सौंदर्य प्रतियोगिता के 22वें संस्करण में 14-19 वर्ष की उम्र की किशोरियों ने हिस्सा लिया।

अपनी जीत से उत्साहित ओडेलिस ने कहा, “यह एक बेहद अद्भुत अहसास है और मैं अपने देश का प्रतिनिधित्व कर बेहद उत्साहित हूं। यह अनुभव बेहद नया था। मैंने दुनियाभर के कई लोगों से मुलाकात की, नए दोस्त बनाए, जिससे मेरे विजन को मजबूती मिली। यह एक यादगार अनुभव है।”


विजेता को ग्लैमआनंद एंटरटेन्मेंट प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन निखिल आनंद द्वारा ताज प्रदान किया गया।

निखिल आनंद ने कहा कि इन लड़कियों में शानदार प्रतिभा और जोश को देखकर बेहद खुश हैं, क्योंकि इन्होंने अपने सपने को साकार करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है। यह मंच उनके आगे के सफर के लिए एक नई शुरुआत है और उम्मीद है कि यह अनुभव सभी प्रतिभागियों के लिए आत्मविश्वास के साथ दुनिया का मुकाबला करने में मददगार होगा साबित होगा।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)