मेंटल हेल्थ रीहैबिलिटेशन पर चर्चा करेंगे भारत-ऑस्ट्रेलिया

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारत और ऑस्ट्रेलिया गुरुवार को मेंटल हेल्थ रीहैबिलिटेशन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इसमें खासतौर पर उन स्थितियों पर चर्चा होगी, जो कोविड -19 महामारी के कारण पैदा हुई हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के विशेषज्ञ फ्रंटलाइन गैर-स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए तनाव प्रबंधन करने जैसे मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा बहुसांस्कृतिक मानसिक स्वास्थ्य, घर से काम करना, भारत में आत्महत्या और उससे जुड़ी मीडिया रिपोटिर्ंग जैसे कई मुद्दे भी शामिल होंगे।


यह चर्चा यहां वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए होगी जिसमें नई दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त भी हिस्सा लेंगे।

ऑस्ट्रेलिया की मेलबोर्न यूनिवर्सिटी और मिनिस्ट्री ऑफ सोशल जस्टिस एंड एम्पॉवरममेंट ‘मेंटल हेल्थ-लुकिंग बेयांड कोविड-19’ पर कॉन्फ्रेंस आयोजन कर रहा है।

सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत द्वारा किया जाएगा और ऑस्ट्रेलिया-भारत संस्थान के निदेशक क्रेग जेफरी द्वारा सह-अध्यक्षता की जाएगी।


नवंबर 2019 में डिपार्टमेंट ऑफ एम्पॉवरमेंट ऑफ पर्सन विथ डिसेबिलिटी ने ऑस्ट्रेलिया के साथ एक एमओयू किया था, उसी के तहत यह कॉन्फ्रेंस आयोजित की जा रही है।

–आईएएनएस

एसडीजे/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)