मेरा जीवन उबाऊ है, मुझ पर बायोपिक नहीं चलेगी : महेश बाबू

  • Follow Newsd Hindi On  

 हैदराबाद, 18 फरवरी (आईएएनएस)| तेलुगू सुपरस्टार महेश बाबू का कहना है कि उन पर कोई बायोपिक नहीं चलेगी, क्योंकि उनका जीवन बेहद सरल और उबाऊ है। महेश से पूछा गया कि अगर उनके जीवन पर एक बायोपिक बनाई जाए, तो इसकी मुख्य भूमिका कौन निभाएगा।

  इस पर महेश ने टाइम्स ऑफ इंडिया डॉट इंडिया टाइम्स डॉट कॉम को बताया, “मेरा एक बहुत ही सरल और उबाऊ जीवन है। मुझे नहीं लगता कि मुझ पर कोई बायोपिक चलेगी।”


इसके अलावा महेश से प्रश्न पूछा गया कि एक फिल्म के सेट से किसी एक ऐसे यादगार पल के बारे में बताएं जो वह हमेशा के लिए याद रखेंगे। इस पर महेश ने कहा, “मैं फिल्म सेट नहीं कहूंगा, लेकिन जब 2001 में ‘मुरारी’ रिलीज हुई तो मैं अपने पिता के साथ सुदर्शन 35 एमएम थिएटर गया और सुबह का शो देखा। उस फिल्म के खत्म होने के बाद मेरे पिताजी ने मेरे कंधे पर हाथ रखा। यह एक ऐसा क्षण था, जिसे मैं कभी नहीं भूल सकता।”

महेश के अनुसार, एक बेहतरीन डेट की योजना हो तो वह अपनी पत्नी के साथ कोई बेहतरीन फिल्म देखना चाहेंगे।

इसके अलावा उनसे पूछा गया कि अगर वह किसी दिन सोकर उठें और वही राज्य के मुख्यमंत्री हों तो सबसे पहले वह क्या करेंगे? इस पर महेश ने कहा, “मुझे नहीं पता। भगवान राज्य पर अपनी कृपा बनाए रखें (हंसते हुए)।”


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)