मेरठ में गुर्जरों का प्रदर्शन, रेल यातायात रोका

  • Follow Newsd Hindi On  

लखनऊ, 13 फरवरी (आईएएनएस)| सरकारी नौकरियों व शिक्षा संस्थानों में पांच फीसदी आरक्षण की मांग को लेकर राजस्थान में गुर्जर समुदाय के जारी आंदोलन की आंच बुधवार को उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले तक पहुंच गई, जहां प्रदर्शनकारी सकौती टांडा रेलवे स्टेशन के रेल ट्रैक पर जमा हो गए और रेल यातायात को बाधित किया। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि गुर्जर समुदाय के आंदोलनकारी सुबह यहां एक स्थानीय फार्महाउस में इकठ्ठा हुए और भाजपा विरोधी नारे लगाते हुए जुलूस निकाला।

उसके बाद वे सकौती टांडा रेलवे स्टेशन की ओर बढ़े, जहं वे रेल ट्रैक पर जमा हो गए और यातायात को बाधित किया।


वरिष्ठ जिला व पुलिस अधिकारियों ने ट्रैक को खाली कराने के लिए आंदोलनकारी भीड़ को हटाने का प्रयास किया लेकिन वे विफल रहे। इसके बाद किसी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) को तैनात किया गया।

गुर्जर नेता अतुल प्रधान ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आंदोलन शुरू करने की घोषणा की और कहा कि यह जल्द ही क्षेत्र के सभी जिलों में फैल जाएगा।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)