मेसी चाहें तो क्लब छोड़कर जा सकते हैं : बार्सिलोना अध्यक्ष

  • Follow Newsd Hindi On  

लंदन, 7 सितम्बर (आईएएनएस)| स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना के अध्यक्ष जोसप मारिया बाटरेमेयू ने कहा कि लियोनेल मेसी चाहें तो वह 2019-20 सीजन के अंत में क्लब छोड़कर जा सकते हैं। पांच बार बालोन डी ओर का खिताब जीत चुके मेसी ने 2017 में बार्सिलोना के साथ चार साल का करार किया था, लेकिन बाटरेमेयू ने कहा कि मेसी अपने करार के समाप्त होने से पहले भी क्लब को अलविदा कह सकते हैं।

बाटरेमेयू ने बार्सा टीवी से कहा, “लियो मेसी ने 2020/21 सीजन तक का करार किया है, लेकिन वह आखिरी सीजन से पहले भी क्लब छोड़ सकते हैं।”


हालांकि, अध्यक्ष ने कहा कि वह क्लब में मेसी के भविष्य को लेकर चिंतित नहीं हैं।

मेसी ने कहा, “हम चाहते हैं कि मेसी 2021 तक बार्सिलोना के लिए खेलें और उसके बाद भी यहीं रहें। हम इस मामले को लेकर बहुत शांत हैं।”

इस सीजन चोटिल होने के कारण मेसी बार्सिलोना के लिए अब तक मैदान पर नहीं उतरे हैं।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)