मेसी को अर्जेटीना की हार का दुख

  • Follow Newsd Hindi On  

 साल्वाडोर (ब्राजील), 16 जून (आईएएनएस)| महान फारवर्ड खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने कोपा अमेरिका-2019 में कोलंबिया के खिलाफ हार झेलने के बाद अपनी नाराजगी जाहिर की और कहा कि उनकी टीम को क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के बहुत मौके मिलेंगे।

 उसे ग्रुप-बी के अपने पहले मैच में कोलंबिया ने अर्जेटीना को 2-0 से शिकस्त दी। इस अहम मुकाबले में कोलंबिया के लिए रोजर मार्टिनेज और डुवान जापाटा ने गोल दागे।


समाचार एजेंसी एफे ने मेसी के हवाले से बताया, “हमें इस हार को समझने और मानने में थोड़ा समय लगेगा।” ग्रप-बी में अन्य दो टीम पराग्वे और कतर है।

मेसी ने कहा, “आपको जो गलतियों हुई है उसमें से सकारात्मक चीजें ढूंढ़नी होगी। हमें जल्द ही दोबारा उठने के बारे में सोचना होगा। हमारे पास अभी भी क्वालीफाई करने के केई मौके हैं।”

अर्जेटीना इस ग्रुप का अपना आखिरी मैच 23 जून को कतर के खिलाफ खेलेगी।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)