महामारी से लड़ने में चीन ने वैश्विक मॉडल स्थापित किया : ज्योति बरार

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 13 अप्रैल (आईएएनएस)| ब्रिटिश कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्‍सवादी-लेनिनवादी) की उपाध्यक्ष ज्योति बरार ने हाल ही में कहा कि कोविड-19 से निपटने के लिए चीन ने अपने खुद के प्रयासों से विश्व के सामने एक मॉडल स्थापित किया है। उन्होंने जोर दिया कि वुहान की ‘अनब्लॉकिंग’ न केवल एक असाधारण उपलब्धि है, बल्कि इसके पीछे बड़ा प्रयास भी छिपा है। हाल ही में वुहान ने बाहर निकलने के सभी चैनलों पर लगे प्रतिबंध हटा दिए हैं। बरार ने सीएमजी के संवाददाता के साक्षात्कार में कहा कि महामारी से लड़ने के चीन के प्रयासों ने एक वैश्वक मॉडल स्थापित किया है। बरार ने बताया कि चीनी चिकित्सा कर्मियों ने महामारी के विरोध व नियंत्रण पर बहुत अहम प्रयास कि ए हैं और इसके तहत असाधारण उपलब्धियां हासिल की हैं।

वर्तमान में ब्रिटेन में महामारी से लड़ने की स्थिति भी बहुत गंभीर है। बरार ने कहा कि चीन ने दुनिया के सभी देशों को महामारी की रोकथाम पर राह दिखाई है, लेकिन ब्रिटिश सरकार उसका लाभ नहीं उठा पाई।


बरार के मुताबिक, फ्रंट-लाइन चिकित्सा कर्मियों के लिये सुरक्षात्मक उपकरणों की कमी ने ब्रिटेन में वायरस के आगे प्रसार को भी बढ़ावा दिया।

बरार ने कहा कि ब्रिटेन चीन से दो महत्वपूर्ण अनुभव सीख सकता है। पहला, मरीज के परीक्षण पर अधिक ध्यान दें। दूसरा, मरीजों के निकट संपर्कों को बारीकी से ट्रैक करने और उन्हें अलग करने के कदम उठाएं।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)